हरिद्वार/रुड़की, हार्षिता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलौर रोड स्थित नीशू हेरिटेज के निकट भाजपा के रुड़की जिला कार्यालय का भूमि पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने पूजा अर्चना की और ब्राह्मणों का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, हरिद्वार सांसद डॉ. निशंक व संगठन प्रांत मंत्री अजय व जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में प्रदेश का दिनों-दिन चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा “वंदे भारत” ट्रेन को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर प्रदेश को बड़ी सौगात दी गई थी। इसके अलावा भी उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, चार धाम यात्रा के लिए भारी भरकम बजट, यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर संसाधन, हेली सेवा, टूरिज्म के क्षेत्र में भी कई परियोजनाएं धरातल पर उतारी गयी। सीएम धामी ने कहा कि जो सपना उच्च शिक्षित व बेहतर परिवेश के उत्तराखंड का यहां की जनता ने देखा था, उसे आज यहां की जनता मोदी जी के नेतृत्व में धरातल पर उतरता देख रही है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी प्रदेश में तरक्की के नए-नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो वायदा या घोषणा करती है, उसे धरातल पर उतारती है, लेकिन पूर्व की कांग्रेस सरकार ने सिर्फ वादे किए। जो आज तक धरातल पर नजर नहीं पाए और यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने उसे भी धरातल पर ही रखा। उन्होंने कहा कि आगामी कावड़ मेला सकुशल संपन्न होगा और कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत सुख- सुविधाएं, संसाधन की बेहतर व्यवस्था में लगने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
वहीं नाथूराम गोडसे के ब्यान को सीएम ने पूर्व सीएम का निजी ब्यान बताया।