हरिद्वार, हर्षिता।आज हरिद्वार के अलकनंदा घाट पर भारतीय किसान यूनियन अम्बावता का राष्ट्रीय अधिवेशन और चिंतन शिविर शुरू हुआ जोकि 3 दिन तक चलेगा ।इसमें भारतीय किसान यूनियन अम्बावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता विशेष तौर पर पहुंचे इस अवसर पर रश्मि चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिलामोर्चा,सुभाष नम्बरदार प्रभारी उत्तराखंड के अलावा देश के अलग-अलग कोनों किसान प्रतिनिधि शामिल हुए । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषिपाल अम्बावता ने दिव्या टाइम्स इंडिया के साथ बातचीत में कहा कि लखीमपुर खीरी कांड ओर पहलवानो को इंसाफ न मिलने पर हरिद्वार अधिवेशन में विचार-विमर्श कर आगे की रणनीति तय की जाएगी इसके अलावा और भी कई मांगे हैं जिस पर चर्चा होगी ।
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रश्मि चौधरी ने हरिद्वार पहुंचने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में किसानों की हर तरह की मांग पर विचार किया जाएगा रश्मि चौधरी ने हरिद्वार अधिवेशन में पहुंचने पर किसानों का आभार व्यक्त किया और किसानों से अपील की गई के इस अधिवेशन में किसान शामिल होकर अपनी अपनी समस्या बताएं।

इस अवसर पर शमशेर सिंह दहिया राष्ट्रीय महा सचिव ,अनीस गाजी प्रवक्ता,एडएडवोकेट फरहान त्यागी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष आदि मौजूद थे।

By DTI