देहरादून, डीटी आई न्यूज़।उत्तराखंड में मानसून पहुंचे पर आसान से आफत बरस रही है। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से गंगा नदी उफान पर आ गई है। चिंता की बात है कि भारी बरसात के बाद चेतावनी निशान से महज दो मीटर नीचे गंगा नदी बह रही है। गंगा नदी के उफान पर आने के बाद नदी किनारे रह रहे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है। उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य यूपी में भी बढ़े हुए जलस्तर के साथ गंगा नदी के पहुंचने की आशंका है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश के बाद उफनाई गंगा के बाद राफ्टिंग पर देहरादून, पौड़ी, और टिहरी जिले में फिलहाल रोक लगा दी गई है। नरेंद्रनगर एसडीएम ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से गंगा नदी पर साहसिक खेलों पर रोक लगाई गई है। हरिद्वार के भीमगोड़ा बैराज नदी के जल स्तर के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार सुबह गंगा 291.80 मीटर पर बह रही थी।
जो चेतावनी स्तर (293 मीटर) से सिर्फ 1.20 मीटर कम है। रविवार दोपहर जल प्रवाह 292.20 मीटर दर्ज किया गया, जिससे गंगा के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया। हरिद्वार मेयर अनिता शर्मा ने सोमवार को अधिकारियों को छोटे और बड़े नालों को साफ करने का निर्देश दिया क्योंकि शहर के विभिन्न हिस्सों से जलभराव की खबरें आ रही थीं।