हरिद्वार से हर्षिता की रिपोर्ट
एसएसपी की लीडरशिप में नित सफलता के नए आयाम छू रही हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार पुलिस ने दबोचे अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य
गैंग के सदस्यों की निशांदेही पर 12 दोपहिया वाहन बरामद
कांवड़ की तैयारियों के बीच पुलिस टीम ने अच्छा काम किया है, गुड जॉब :: एसएसपी हरिद्वार
कांवड़ यात्रा के लिए की जा रही तैयारियों के बीच पुलिस टीम ने वाहन चोरी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुखबिर द्वारा उपलब्ध करायी गई ठोस सूचना के आधार पर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचने के साथ-साथ उनकी निशांदेही पर 12 मोटरसाइकिल व 01 चेसिस नंबर का ढांचा बरामद किए गये।
कोतवाली मंगलौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 483/23 धारा 379 आईपीसी से संबंधित मोटरसाइकिल की तलाश में इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल इनपुट के आधार पर लगातार जुटी पुलिस टीम ने दिनांक 03.07.2023 को कामयाबी हासिल की।
अभियुक्तों से पूछताछ में जानकरी मिली की ये गिरोह अनेक थाना क्षेत्रो के भिन्न-भिन्न स्थानो से मोटरसाइकिल चोरी करके उनके पार्ट्स को बेचते था तथा बचे हुए चेसिस नंबर के हिस्से को नहर में फेंक देता था। बरामद एक मोटरसाइकिल भगवानपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, अन्य मोटरसाइकिल के संबंध में अन्य जनपदों/ थानों से जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों का विवरण-
- मोहम्मद सावेज उर्फ सलमान पुत्र नईम निवासी पुरकाजी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
- विशाल पुत्र धीर सिंह निवासी कुआंहेड़ी थाना कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार
- सलमान पुत्र इस्लाम निवासी पुरकाजी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
बरामद दोपहिया वाहन-
1- मो0सा0 बिना नम्बर हीरो होण्डा – 1
2- मो0सा0 डिस्कवर – 2
3- मो0सा0 स्पे0 प्लस -5
4- मो0सा0 सीडी डान -1
5- मो0सा0 स्पे0-3
6- एक अदद चैसिस रंग काला- न0MBLJA05EMFSHH16147
पुलिस टीम-
1-SHO मंगलौर महेश जोशी
2-SSI प्रमोद कुमार
3-SI नवीन चौहान (चौकी प्रभारी नारसन)
4-HC रियाज अहमद
5-C. सुधीर
6-C. दीपक बाली
7-C. पंकज चौधरी
8-C. राजेश देवरानी