डी टीआई न्यूज़। सावन का महीना शुरू हो चुका है और इस माह का समापन 31 अगस्त 2023, गुरुवार को होगा.
सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को सबसे प्रिय है.
वास्तु के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की मूर्ति या तस्वीर घर लाना बेहद फलदायी माना जाता है.
आइए जानते हैं सावन के महीने में भगवान शिव की कैसी मूर्तियां लानी चाहिए.
कहते हैं परिवार के साथ बैठे हुए महादेव घर में खुशहाली लाते हैं. इस तरह की प्रतिमा को घर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है…
मान्यता है कि शिव-पार्वती की मूर्ति घर में लगाने से सुख-समृद्धि आती है और वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है…
नंदी बैल को शिव जी की सवारी माना जाता है. इसीलिए मान्यताओं के अनुसार नंदी पर बैठे हुए शिव जी घर के लिए चमत्कारी साबित होते हैं.
ध्यानमग्न मुद्रा में बैठे हुए महादेव की मूर्ति को भी घर में रखना अच्छा माना जाता है.
घर में भगवान शिव की ऐसी प्रतिमा लगाना शुभ माना जाता है जिसमें वे प्रसन्न नजर आ रहे हों. इससे घर में शांति बनी रहती है.