हरिद्वार,हर्षिता । CM Dhami Cabinet Meeting Decision सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। उत्तराखंड में अब सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। शुक्रवार को आयोजित कैबिनेट मीटिंग में सरकारी भूमि अतिक्रमण के खिलाफ अध्यादेश लाया गया है।

इसके तहत सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने पर न्यूनतम सात वर्ष तक की सजा का प्रावधान किया गया है, जबकि अधिकतम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान भी है। अतिक्रमणकारियों द्वारा कब्जाई ज के बाजार मूल्य के बराबर जुर्माना भी वसूला जाएगा। यही नहीं, लेख अतिक्रमण करने के लिए उकसाने वाले को भी सजा का प्रावधान किया गय है।

कैबिनेट बैठक में सीएम प्राकृतिक कृषि विकास योजना को मंज गई जो 6400 हैक्टेयर में होगी। क्लिनिकल एस्टेब्लिश्ड में ऐप पर पढ़ें संशोधन को भी मंजूरी दी गई। देहरादून के आढ़त बाजार शिफ्टिंग नीति को भी कैबिनेट बैठक में मंजूर किया गया। इन्वेस्टर समिट का ड्राफ्ट को हरी झंडी दी गई। इसके तहत 70 हजार करोड़ निवेश का लक्ष्य तय किया गया है।

By DTI