नई दिल्ली, डीटी आई न्यूज़।विपक्षी दलों की हाल ही में बेंगलुरु में हुई बैठक में इन दलों ने अपने नए गठबंधन के नाम ‘INDIA’ (इंडिया) का एलान किया था। इंडिया का पूरा नाम- इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस है। वहीं, इसके बाद से ही इस नाम को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। इस नाम के जरिए जहां एक ओर विपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ बड़ा दांव खेला है वहीं, भाजपा नेता इसको लेकर विपक्षी गठबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार भाजपा के संसदीय दल की बैठक में इसे लेकर विपक्ष पर हमला बोला। वहीं, अब जेपी नड्डा और असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने भी ‘INDIA’ नाम को लेकर विपक्ष पर तंज कसा है।
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन का नाम ‘INDIA’ रखने के विपक्ष के फैसले की तुलना एक ऐसे बच्चे के माता-पिता से की, जिन्होंने बच्चे के बारे में लोगों की धारणा बदलने के लिए उसका नाम ही बदल दिया था।
भाजपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘एक बच्चा था जो अपनी सभी परीक्षाओं में फेल हो गया। उसके सहपाठी और पड़ोसी उससे नफरत करते थे। इसलिए माता-पिता ने उनकी धारणा बदलने के लिए उसका नाम बदलने के बारे में सोचा। क्या यह मामला I.N.D.I.A जैसा नहीं है?’
इससे पहले, भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नए नाम ‘INDIA’ पर तंज कसा और कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी में भी इंडिया था और इंडियन मुजाहिदीन में भी इंडियन है लेकिन सिर्फ इंडिया नाम रखने से इंडिया नहीं हो जाता। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से दिशाहीन है।