देहरादून डी टीआई न्यूज़।देहरादून के पटेलनगर में गुरुवार को छात्रों में मारपीट के बाद देर रात लक्ष्मण चौक क्षेत्र में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। दोनों पक्षों के आमने-सामने आने पर स्थिति संभालने के लिए यहां पूरे शहर की पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी। मारपीट में घायल छात्र आईसीयू में भर्ती है।

विवाद तब बढ़ा जब मारपीट के एक आरोपी को पुलिस चौकी उठाकर ले आई। गिरफ्तारी के विरोध में भीड़ लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी पहुंच गई। इधर घायल छात्र के समर्थन में भी भीड़ यहां जुटने लगी। दोनों पक्ष आमने-सामने आने पर मामले को संभालने के लिए शहरभर की पुलिस लक्ष्मण चौक चौकी क्षेत्र में बुलाई गई। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आपसी मारपीट को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया तो कुछ लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति संभाली और भीड़ को चौकी के पास से हटा दिया गया। मौके पर फोर्स तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

By DTI