देहरादून, हर्षिता।उत्तराखंड में बारिश व आपदा के चलते टूटी सड़क व पुलों की मरम्मत के लिए दो हजार करोड़ रुपये की लागत से योजना तैयार की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पीएम से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें उत्तराखंड में भारी बारिश और आपदा की स्थिति की जानकारी दी।
सीएम ने सड़कें दुरुस्त करने और नई सड़कों व पुलों के निर्माण के लिए दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से सौंग बांध के निर्माण को भी मंजूरी देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे देहरादून शहर की वर्ष 2050 तक की पेयजल समस्या का समाधान होगा। पीएम ने सौंग बांध के लिए बजट मंजूर करने का भरोसा दिया। सीएम ने बताया, मानसखंड के 16 पौराणिक मंदिरों का समग्र विकास कराया जा रहा है।
इसके तहत इन मंदिरों को जोड़ने वाली सिंगल लेन सड़कों को डबल लेन बनाना है। इस परियोजना के पहले चरण के कार्यों के लिए करीब 1000 करोड़ रुपये की जरूरत होगी। ये राशि सड़क परिवहन, पर्यटन मंत्रालय या फिर संस्कृति मंत्रालय से उपलब्ध कराई जाए। धामी ने प्रधानमंत्री को आगामी दिसंबर में राज्य में प्रस्तावित निवेशक सम्मेलन में आने का भी न्योता दिया।
चमोली पिथौरागढ़ को जोड़ा जाए
मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि चमोली को पिथौरागढ़ से जोड़ने को टनल बनाने की जरूरत है। भारत-चीन सीमा पर सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इन दोनों क्षेत्रों को टनल से जोड़ा जा सकता है। इससे दोनों पोस्टों की दूरी 404 किलोमीटर कम हो जाएगी।