हर्षिता की रिपोर्ट

पानी को मापने के लिए विभिन्न इकाइयों का उपयोग किया जाता है। क्यूसेक भी इन्हीं में से एक है। यह एक मापक इकाई है, जिसका उपयोग द्रव्यमान के वेग की मात्रा को दर्शाने में किया जाता है।

इस इकाई से बहते पानी की उस मात्रा के बारे में पता चलता है जो एक सेकेंड के दौरान पार करता है।क्यूसेक से तात्पर्य क्यूबिक फीट सेकेंड से होता है। इसमें एक फीट चौड़े, एक फीट लंबे और एक फीट गहरे स्थान से एक सेकेंड में जितना पानी निकलता है उसे क्यूसेक कहते हैं । अनुमानित तौर पर एक क्यूसेक से तात्पर्य 28.317 लीटर पानी से होता है

By DTI