देहरादून, डी टीआई न्यूज़।खाटूश्याम के दर्शन के की राह आसान हो गई है और देहरादून से खाटू श्याम की बस सेवा शुरू हो गई है। बाबा के भक्तों के आग्रह पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने भक्तों के लिए नई सेवा शुरू कर दी है। देहरादून से राजस्थान के सीकर स्थित श्री खाटूश्याम मंदिर के लिए बस का संचालन बुधवार से शुरू कर दिया। यह बस रोजाना सेलाकुई से देहरादून-दिल्ली-जयपुर होकर श्री खाटूश्याम मंदिर तक जाएगी और अगले दिन वापसी करेगी।

बस शाम पांच बजे देहरादून आईएसबीटी से चलकर सुबह सात बजे श्री खाटूश्याम पहुंचेगी। बस की टिकट उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट utconline.uk.gov.in और utc pdthik एप पर ऑनलाइन भी बुक की जा सकती है। जानकारी के अनुसार, बस शाम 3:30 बजे सेलाकुई से रवाना होगी। प्रात: 10 बजे खाटू श्याम धाम पहुंचेगी। शाम 4:30 बजे धाम से सेलाकुई के लिए रवाना होगी।

सुबह 7 बजे सेलाकुई पहुंचेगी। बस के विधायक प्रतिनिधि अनिल नौटियाल, परिवहन निगम के अधिकारी संजय गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खाटू श्याम के प्रति क्षेत्र के लोगों की अटूट आस्था है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल साधारण बस सेवा (dehradun to khatu shyam direct bus) शुरू की गई है। यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर एसी बस सेवा शुरू की जाएगी।

By DTI