हरिद्वार/रुड़की:हर्षिता। घर में चल रही थी नकली दवाई बनाने की फैक्ट्री,एसटीएफ देहरादून व ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई

एसटीएफ देहरादून व ड्रग विभाग की विजिलेंस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मतलबपुर गांव में की छापेमारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नकली दवाइयों का बड़ा जखीरा बरामद, मौके से फेक्ट्री संचालक दबोचा कोरियर के माध्यम से अलग-अलग राज्यों में नकली दवाइयों की सप्लाई करता था आरोपी। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से टीम को मिल रही थी नकली दवाई बनाने की सूचना। आज संयुक्त टीम ने मतलबपुर गांव पहुंचकर की कार्रवाई । टीम ने मौके से 25 लाख की दवाइयों के जखीरे के साथ आरोपी दबोचा, साथ ही 25 लाख कीमत का कच्चा माल भी किया बरामद। टीम ने मौके से 18 लाख पैक्ड दवाइयां, 5 लाख खुली दवाइया, 5 बड़ी मशीन, 20 कट्टे कच्चा माल, 5 बंडल प्रिंटेड दवाइयों के रैपर बरामद किए। साथ ही बताया कि आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।आरोपी अमित धीमान ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में उक्त नकली दवाइयों को सप्लाई करता था।मौके से बड़ी मात्रा में कंपनियों के नकली रैपर, कच्चा माल व मशीनों को बरामद किया गया है।उक्त दवाइयों में एंटीबायोटिक नकली दवाओँ व पशुओं के इस्तेमाल की नकली दवाइयों को बनाया जा रहा था।

By DTI