हरिद्वार, हर्षिता।जन्माष्टमी पर्व पर बालगोकुलम ,, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प ,,है जो कि छोटे छोटे बालक बालिकाओं का शारीरिक,मानसिक एवं सांस्कृतिक विकास कर,, उन्हें सुदृढता प्रदान करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम शिव मंदिर त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर ज्वालापुर में स्थानीय बच्चों ने भगवान कृष्ण की झांकियां प्रस्तुत कर बड़ी धूमधाम से बनाया ।

बालगोकुलम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पदम जी ने दीप प्रज्वलित कर शुभ आरंभ किया। इस प्रोग्राम की अध्यक्षता राजकुमार यादव, विशिष्ट अतिथि चंद्रभूषण की व कार्यक्रम का मचसंचालन श्रीमती आरती जी एवं देवेश वशिष्ठ ने किया।
कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम जी ने कहा कि हमें भगवान कृष्ण के पद चिन्ह पर चलना चाहिए । जबजब धरती पर पाप बढ़ता है तबतब भगवान मानव रूप में अवतार लेकर पापियों का नाश करते हैं ।हमें अपने बच्चों को भगवान कृष्ण की जीवनी के बारे में बताना चाहिए और भगवान कृष्ण की तरह बच्चों को बनने की प्रेरणा देनी चाहिए ।


इस दौरान बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुक्त किया भगवान कृष्ण और सुदामा की झांकी व हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जय जयकारों से पंडाल कुंज उठा।
इस अवसर पर डॉ रेड्डी जी, वकील जी ,बलदेव जी. राजेश वर्मा बस्ती प्रमुख ,उमा सिंघल जी, नेहा जी, मुस्कान जी. नंदिनी जी, आदित्य, श्याम प्रधान, निर्मल शास्त्री ,विपिन सैनी, मनीषा ,कंचन, शिखा, प्रिया, सुभाष गुप्ता, विपिन यादव, संजीव सैनी आदि उपस्थित रहे ।

राजेश वर्मा बस्ती प्रमुख सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार

By DTI