दवा कारोबारियों के साथ तीर्थ पुरोहित बी मचा रहे हैं खासी लूट

हरिद्वार हर्षिता।करोना काल में जहां एक तरफ लोगों के अंदर दहशत का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ कालाबाजारी करने वाले मालामाल हो रहे हैं खास करके करो ना के उपचार में बरती जा रही दवाई व उपकरण भारी कीमत पर बेचे जा रहे हैं प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी कीमतों पर कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है ।धर्मनगरी हरिद्वार में कोरोना काल में लालची लोग आपदा को अवसर में बदलने से नहीं चूक रहे हैं। कोविड मरीजों के इलाज, दवा और एंबुलेंस किराये में लूट मची है। श्मशान घाटों में शव जलाने के लिए लकड़ी और फूस की मनमानी कीमतें वसूली जा रही हैं।

दाह संस्कार करवाने वाले ब्राह्मणों ने दक्षिणा को भी कारोबार बना दिया है। आलम यह है कि लोगों की शिकायत पर पुलिस को श्मशान घाट में रेट लिस्ट लगानी पड़ी। यही नहीं दाह संस्कार करवाने के एवज में 5100 रुपये वसूलने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
कोरोना बेकाबू होने से अस्पतालों में मरीजों के इलाज और श्मशान घाटों में चिताएं जलाने के लिए वेटिंग है। दवाइयों, ऑक्सीजन, इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है। बाजार में इम्युनिटी बूस्टर कई गुना महंगे हो गए हैं। श्मशान घाट तक इस लूटमार से नहीं बचे हैं।

शिक्षा मंत्री पांडेय की प्राइवेट स्कूलों को कड़ी चेतावनी,ट्यूशन फीस के इलावा फीस ली तो होगी कारवाही

लकड़ी और फूस मनमानी कीमत पर बेची जा रही है। मृतकों के परिजन लूटमार के शिकार होने को मजबूर हैं। श्मशान घाटों पर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कनखल थाना पुलिस को कनखल श्मशान घाट के बाहर रेट लिस्ट लगानी पड़ी है। इसके अलावा सब्जी फल किरयाने के भी मनमाने रेट वसूले जा रहे हैं

By DTI