ऋषिकेश,मनीषा वर्मा।वर्तमान मे कोविड महामारी की खबरें शहरों को छोडकर दुर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सुनने मे आ रही है! यमकेश्वर ब्लाक के अंतर्गत क्षेत्र बूंगा सुदेश भट्ट ईस बार फिर ईस महामारी मे क्षेत्रिय जनता के हक मे आगे आये हैं क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि जहां महा नगरों मे कोविड के चलते वार्डों मे सरकार द्वारा छिडकाव व चिकित्सा की सुविधायें बराबर दी जा रही हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों मे कोविड के नाम पर सरकार द्वारा सुविधा के नाम पर पंचायतों को कोई वजट आवंटित न होना पहाड के साथ सौतेला व्यवहार प्रतीत होता है! बताते चलें कि आजकल यमकेश्वर के कई गांव वाईरल से ग्रस्त हैं लेकिन चिकित्सा जांच व क्वारंटन की उचित ब्यवस्था ना होने के कारण ग्रामीणों मे संक्रमण का खतरा बढता जा रहा है! जनता के प्रति सदैव निस्वार्थ समर्पंण भाव से कार्य करने वाले सुदेश भट्ट ने जहां पिछले साल भी कोविड के दौरान क्वारंटन हेतु प्रदेश भर की एक मात्र क्षेत्र पंचायत मे टैंट कालोनी बनाकर एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया वहीं आज फिर सुदेश भट्ट अपनी क्षेत्र की जनता के प्रति आगे आये हैं व अपने निजि प्रयासों से चारपाई, गद्दे, चद्दर, तकिया, आक्सीमीटर, थर्मा स्कीनर गन, भाप लेने के लिये जरुरी यंत्र, थर्मामीटर, सैनेटाईजर, मास्क व मेडिकल किट लगाकर क्षेत्र पंचायत बूंगा मे शानदार आईसोलेसन क्वारंटन ब्यवस्था दुरुस्त करी सुदेश भट्ट ने बताया की घनी आबादी से दुर जु. हाई स्कूल शक्तिखाल मे ये ब्यवस्था दुरुस्त की गयी है, ईस ब्यवस्था के बनने से क्षेत्र मे आने वाले प्रवासी या कोविड की आसंका वाले व्यक्ति यहां स्वयं को गांव से दुर आईसोलेसन कर सकेंगे !

क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेॆश भट्ट ने बताया कि पिछली बार क्वारंटन के दौरान क्वारंटन हुये ग्रामीणों के लिये भोजन की ब्यवस्था उनके अपने घरों से ही जारी रही जिस कारण क्वारंटन केंद्र से गांव तक संक्रमण की आसंका बनी रही पिछले अनुभव से सीख लेते हुये व पिछले साल की अपेक्षा ईस बार संक्रमण का खतरा अधिक होने के कारण क्वारंटन केंद्र पर ही भोजन की ब्यवस्था की जायेगी ताकी क्वारंटन केंद्र व गांवो के बीच संक्रमण फैलने से रोका जा सके

सेना मे अपने उत्कृष्ट कार्यों को लेकर हमेशा सैन्य अधिकारी व जवानों के बीच लोकप्रिय रहे सुदेश भट्ट सेवा निबृत्ति के बाद भी अपने उच्च अधिकारी व सहकर्मियों के साथ निरंत्तर जुडे हुये हैं व उनकी जनता के प्रति कार्य शैली व सेवा भाव को देखते हुये सैन्य अधिकारी भी अपने जवान की हमेशा हौसलाफजाई करते हुये उन्हे प्रोत्साहित करते
रहते हैं! क्षेत्र पंचायत बूंगा को आज ईस ब्यवस्था मे विशेष सहयोग देने के लिये क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने अपने वरिष्ठ सैन्यधिकारी मेजर राहुल बडथ्वाल जी, मेजर राकेश शर्मा शौर्य चक्र, मेजर महेंद्र सिंह चौहान जी का विशेष आभार व धन्यवाद ब्यक्त किया !

सुदेश भट्ट ने बताया कि बर्तमान मे यमकेश्वर क्षेत्र की स्थिती को देखते हुये उन्होने मन बनाया है कि ईसी तरह आपसी सहयोग से यमकेश्वर के अन्य गांवों मे भी ईसी तरह की ब्यवस्था बनायी जा सके ताकी संक्रमण की आसंका को कम किया जा सके

By DTI