हरिद्वार, हर्षिता।आज दिनाँक 28.09.2023 को सांयः 3 बजे सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर-1, भेल, रानीपुर, हरिद्वार में भेल हरिद्वार की हीप एवं सी.एफ.एफ.पी. की 5 यूनियनों की एक विशाल आम सभा हुई। जिसमें हैवी इलैक्ट्रिकल्स् वर्कर्स ट्रेड यूनियन सम्बद्ध नेशनल फ्रंट ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन (निफ्टू), भेल, हरिद्वार को ऑल इण्डिया भेल इम्पाईज यूनियन (ऐबू) हीप एवं सी. एफ.एफ.पी., भेल, हरिद्वार द्वारा भेल हरिद्वार के मजदूरों के हित में अपना पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया है। जिसमें भेल हरिद्वार के सैकड़ों मजदूर साथी उपस्थित थे।
आम सभा को सम्बोधित करते हुये हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन सम्बद्ध नेशनल फ्रंट ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन (निफ्टू), भेल, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री रामयश सिंह जी, पूर्व विधायक हरिद्वार एवं एम.एल.सी. ने कहा कि ऑल इण्डिया भेल इम्पाईज यूनियन (ऐबू) हीप एवं सी.एफ.एफ.पी., भेल, हरिद्वार द्वारा यूनियन को दिये गये समर्थन के साथ भेल हरिद्वार के मजदूरों की ताकत बढ़ेगी व मजदूरों की ज्वलंत माँगों के निराकरण हेतु भेल प्रबन्धन पर पुरजोर तरीके से दवाब डालकर समाधान कराया जायेगा ।
आम सभा को सम्बोधित करते हुये ऑल इण्डिया भेल इम्पाईज यूनियन ( ऐबू) हीप एवं सी.एफ.एफ. पी., भेल, हरिद्वार के अध्यक्ष श्री कुमुद श्रीवास्तव ने कहा कि निफ्टू एवं ऐबू यूनियन के एक साथ आने से भेल की संयुक्त समिति में निफ्टू का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। जिससे भेल कॉरपोरेट स्तर से सम्बन्धित मजदूरों की समस्याओं को समाधान अति शीघ्र कराया जा सकेगा ।
सी.एफ.एफ.पी. श्रमिक यूनियन के महामंत्री सचिन चौहान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उपनगरी में भेल प्रबन्धन की नाकामी के कारण टाऊनशिप में चोरियों की घटनाओं में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। सैकड़ों क्वार्टरों में बिजली के पंखे, विद्युत उपकरण, नल, दरवाजे आदि तथा सेक्टर 2 व 4 की डिस्पेंसरी और सुपरवाईजर हॉस्टल में भी लाखों की चोरियाँ हो चुकी है। भेल हरिद्वार प्रबन्धन चोरियाँ रोकने में पूर्णतया असफल रही है।
ऑल इण्डिया भेल इम्पाईज यूनियन ( ऐबू) सी.एफ.एफ.पी., भेल, हरिद्वार के महामंत्री श्री राजकुमार जी ने कहा कि भेल हरिद्वार प्रबन्धन भेल हॉस्पीटल को पीपीपी मोड में एक तरफा करना चाहती है। हम सभी यूनियन्स् किसी भी कीमत पर भेल हॉस्पीटल को पीपीपी मोड में नहीं होने देगें।
सेन्ट्रल फॉउण्ड्री फोर्ज वर्कर्स यूनियन सी.एफ.एफ.पी., भेल, हरिद्वार के महामंत्री श्री डी. के. दास जी ने कहा कि भेल हरिद्वार उपनगरी की सड़कों का बहुत बुरा हाल है, सभी सड़कें टूटी व गड्डों से भरी हुई है। यदि भेल हरिद्वार प्रबन्धन ने अति शीघ्र उपनगरी की सड़कों का निर्माण नहीं कराया तो हम सभी यूनियन्स् भेल हरिद्वार प्रबन्धन के विरोध में तीव्र आंदोलन शुरू करेगें ।
हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन सम्बद्ध नेशनल फ्रंट ऑफ इण्डियन ट्रेड यूनियन (निफ्टू), भेल, हरिद्वार की कार्यशैली से प्रभावित होकर भेल, हीप, हरिद्वार के श्री ईश्वर जी, श्री कुलदीप मिंज जी, श्री सचिन जी, श्री अजय पुनिया जी ने यूनियन की सदस्यता लीं।
इस सभा में भेल के विकास सिंह, रवि कश्यप, कुमुद श्रीवास्तव, मार्कण्डेय सिंह, गगन वर्मा, वीरेंद्र भदौरिया,प्रदीप सैनी,हरिनारायण त्रिपाठी,अवतार सिंह, अमित गोगना, सचिन चौहान, किरपाल सिंह,ललित सैनी,हरिद्वारी लाल,रवि कश्यप,जगत सिंह रावत, राजकुमार,राकेश मालवीय,, अतुल मिश्रा, हरभजन सिंह, नवीन गिरी, मोहित,दीपक राय, हरिहर प्रसाद,रविन्द्र गिल,राजकुमार प्रजापति,विकास परिडॉ,नीरज कुमार,दुर्गा पांडा,अजय कुमार, जयशंकर सिंह, डी. के. दास, बी. जी. शुक्ला, प्रहलाद सिंह,जागेश पाल, सलीम, बलवीर सिंह रावत, अरविन्द मावी, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र सिंह भदौरिया, ओम प्रकाश मीना, पी. के. वशिष्ठ, हरिहर प्रसाद, हरीश साहू,विपिन कुमार, नरेश कुमार, इश्तिखार, विजय यादव, भवानी प्रसाद, धर्मेश गुप्ता, अमित पाण्डे, सुरेन्द्रर गुप्ता, अमरजीत सिंह, चंदन देव, कन्हैया लाल, हरद्वारी लाल यादव, जय प्रकाश राय, बाबू लाल, अनिल यादव, आदि सहित भेल के सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।
भवदीय
( विकास सिंह)
मीडिया प्रभारी एवं महामंत्री हैवी इलैक्ट्रिकल्स वर्कर्स ट्रेड यूनियन