रुड़की,डीटी आई न्यूज़। रुड़की के जबरदस्तपुर गांव में घर के बाहर खड़े गैस सिलिंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि ट्रक चालक ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। जिससे गैस सिलिंडर ने आग नहीं पकड़ी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
हरिद्वार के शिवालिक नगर निवासी अश्वनी का ट्रक भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन में लगा हुआ है। इस ट्रक से घरेलू गैस सिलिंडर ढोने का काम होता है। इस ट्रक पर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जबरदस्तपुर गांव निवासी इकबाल चालक है। 10 मई की शाम में गैस सिलिंडर लेकर निकला था, लेकिन रात होने की वजह से उसने ट्रक अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया।
रात को करीब 2 बजे अचानक ट्रक में आग की लपटें उठने पर उसकी नींद खुली। ट्रक में आग लगी देख ट्रक चालक इकबाल के होश फाख्ता हो गए। उसने शोर मचाया और आसपास के ग्रामीणों को मौके पर इकट्ठा कर लिया। इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू हुआ। काफी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग को बुझाया जा सका। आग से ट्रक का अगला हिस्सा और टायर जल गए। आग ट्रक में लदे गैस सिलिंडर तक नही पहुंची। जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।