हरिद्वार,से हर्षिता की रिपोर्ट।
पार्सल के जरिए मंगाई जा रही थी नशीली दवाएं, हतप्रभ करने वाली सच्चाई आयी जनता के सामने
गुजराती जोड़ी आयी हरिद्वार पुलिस टीम की गिरफ्त में
होटल में किराए का कमरा लेकर नजदीकी मेडिकल स्टोर के पते पर मंगाया जाता था पार्सल
कथित आरोपी देते थे अपना मोबाइल नंबर, मेडिकल स्टोर तक पहुंचने से पहले पार्सल खुद करते थे रिसीव
पार्सल भेजने वालों की डिटेल जुटा रही है पुलिस, हो सकते हैं कुछ और बड़े खुलासे
थाना सिडकुल
दिनांक 30.09.2023 को चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दो व्यक्तियों क्रमशः 1- भारत पुखराज पुत्र पुखराज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद
2- परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात को सिडकुल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । इनसे पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि इनके द्वारा अलग अलग शहरों मे जाकर 4 – 5 दिन होटल में रहकर आस पास के किसी मेडिकल स्टोर का नाम पता लिखकर उसके नाम से अपना मो0न0 नम्बर देकर पार्शल के द्वारा यहां पर ड्रग्स मगांते है तथा पार्शल मेडिकल स्टोर पर जाने से पहले ही अपने आप ले लेते है इसी तरह से यह दोनों व्यक्ति लगभग 5 दिनों से हरिद्वार में आये तथा शिवालिक नगर में एक होटल में रुम लेकर रह रहे थे तथा शिवालिक नगर में ही मेडिकल स्टोर का एड्रस लिया तथा उसी एड्रेस पर अपना मोबाइल नम्बर देकर 03 पार्सल मंगाये गयेl
दिनाँक 30.09.2023 की शाम को सिडकुल क्षेत्र में उसे लेकर बेचने आये थे जिन्हें सिडकुल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पकडा गया जब पुलिस द्वारा पार्शलों को चैक किया गया तो पार्शल के अन्दर से भारी मात्रा में प्रतिबन्धित ड्रग्स बरामद हुई, मौके पर ड्रग्स निरीक्षक को बुलाया गया और उनके द्वारा इन्वेन्ट्री तैयार की गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि उक्त ड्रग्स प्रतिबन्धित है जिसे इतनी भारी मात्रा में परिवहन नहीं कर सकते, जिसके सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई ।
उक्त अभियुक्तों के पास से काफी संख्या मे संदिग्ध मोबाइल फोन सिम कार्ड एवं एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए है जिनके सम्बन्ध में जानकारी एवं छानबीन की जा रही है ।
जिस स्थान से पार्सल मंगवाया गया है उसके सम्बंध मे भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी एकत्रित कर जल्द अग्रिम कार्यवाही की जाएगी l.
गिरफ्तार अभियुक्त –
1- भारत पखराज पुत्र पुखराज चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी फ्लैट नम्बर 105 सर्पलोक बिल्डिंग स्वराज जी कम्पाउण्ड जिला अहमदाबाद गुजरात
2- परेश जैन पुत्र पारसमल जैन निवासी वलसाड गुजरात उम्र 42 वर्ष..
बरामदगी-
1.Nitrazepam tablet IP
NITRAVET-10….300 tablet
2.codeine phosphate… 20 bottle..
- Mobile phone…10 (विभिन्न कंपनी )
4.ATM cards…. 19 (विभिन्न बैंक )