ललितपुर:दिव्या टाइम्स इंडिया। ललितपुर में कबूतरा डेरा पर हैंडपम्प में पानी की जगह शराब निकलने लगी। आबकारी टीम ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। दो हजार लीटर लहन और 220 लीटर कच्ची शराब बरामद की है।
यूपी के ललितपुर में आबकारी टीम ग्राम घटवार में स्थित कबूतरा डेरा पर शराब पकड़ने के लिए पहुंची , जहां अजीबो गरीब मामला देखने को मिला ,जब आबकारी कर्मियों ने पानी पीने के लिए हैंडपम्प चलाया तो उसमें पानी की जगह शराब निकलने लगी । टीम ने जमीन को खोदकर देखा तो नीचे एक टैंक बना हुआ था और उसमें शराब छिपा कर रखी हुई थी।
उप आबकारी आयुक्त सुभाष सोनकर के निर्देश पर प्रवर्तन दल झांसी प्रभारी रमाधर पाल के नेतत्व में ललितपुर आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी ने हमराहों के साथ कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम घटवार स्थित कबूतरा डेरा पर शुक्रवार को छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान उनकी नजर एक हैंडपंप पर गई, जिसे चलाकर देखा गया तो उसमें से शराब निकलने लगी।
जब उस हैंडपंप के पास खुदाई की गई तो नीचे शराब से भरा एक ड्रम था, जिसमें अवैध रूप से शराब जमा की गई थी। फिलहाल पुलिस ने बरामद की गई अवैध शराब को जब्त कर लिया है। इस दौरान टीम ने मौके से दो हजार लीटर लहन बरामद कर नष्ट किया।
वहीं दो महिलाओं को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 220 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। महिलाओं के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक संजय गौतम, हेमंत पाण्डेय, प्रशांत कुमार आधी मौजूद थे।