पीरान कलियर/हरिद्वार, हर्षिता।इमरान देशभक्त।साबिर पाक रह०के 755-वें उर्स के समापन पर विगत वर्षों की भांति उर्स कार्यक्रम आयोजन समिति की ओर से मेले में सेवाएं प्रदान करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मियों,सफाई कर्मियों, पत्रकारों,एसपीओ व प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान हज हाउस में किया गया।उर्स आयोजन कमेटी के संयोजक अफजल मंगलौरी ने बताया कि उनकी कमेटी पिछले पन्द्रह वर्षों से ये कार्यक्रम आयोजित करती आ रही है,जिसमें न तो वक्फ बोर्ड,न प्रशासन और न दरगाह की कोई भागीदारी रहती।इस सम्मान समारोह में मेला अधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह,एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल,मेला कोतवाली प्रभारी डीएस कोहली,एसओ कलियर जहांगीर अली,अश्विनी यादव,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली,सफाई नायक अश्वनी कुमार तथा कलियर के तीनों प्रेस क्लबों के पत्रकारों को मैडल,बुके,मालाओं से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मेला सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ मेले में हुई भारी अव्यवस्था,कमजोर सफाई व्यवस्था व भ्र्ष्टाचार पर वक्ताओं ने रोष व्यक्त किया।
कमेटी के सरंक्षक व समाज सेवी सचिन गुप्ता ने कहा कि कमेटी के सभी सदस्यों का ये प्रयास रहता कि हर धर्म के त्यौहार पर चाहे वह कांवड़ यात्रा हो,रामलीला उत्सव,गुरुनानक जी प्रकाश पर्व,रविदास जयंती,महावीर जयंती,क्रिसमस सभी पर्वों पर राष्ट्रीय एकता का संदेश देते हैं।संस्था के अध्यक्ष ईश्वर लाल शास्त्री ने कहा कि कमेटी के संयोजक व शायर अफजल मंगलौरी पिछले पन्द्रह वर्षों से उर्स पर पकिस्तानी डेलिगेशन के स्वागत से लेकर मेले के समापन तक अपने निःस्वार्थ सेवाएँ दे रहे हैं,क्योंकि इनको साबिर पाक से बचपन से गहरी आस्था है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट नईम सिद्दीकी मीडिया प्रभारी ने कहा कि कोई भी पत्रकार या एसपीओ इसलिए सेवा नहीं करता कि उसको इसका बदला मिले,मगर हमारी कमेटी का प्रयास रहता कि ऐसे लोगों का उत्साह वर्धन हो,ताकि दूसरे लोगों को भी इनसे प्रेरणा मिले।
इस अवसर पर इमरान देशभक्त,सैयद नफीसुल हसन,रियाज कुरैशी (मीडिया प्रभारी),सलमान फरीदी उपाध्यक्ष,जालन्धर वक्फ सेवा समिति के अध्यक्ष जावेद सलमानी,मुजीब कुरैशी,पत्रकार मुनव्वर कुरैशी,सुरेंद्र सैनी,शादाब अली,जी०हसन साबरी,रजनीश सहगल,जावेद अंसारी,तौकीर आलम, तसलीम कुरैशी,फहीम अहमद राज,आसिफ मलिक,फरमान अली,पंडित जावेद,सपना चौहान,अनिल शर्मा,प्रीती अग्रवाल,राव शोएब,दिलदार अब्बासी,डॉक्टर आरिफ, राव सरवर साबरी,मुस्तफा त्यागी,एसए जावेद व शबनम आदि को सम्मानित किया गया।