नई दिल्ली,दिव्या टाइम्स इंडिया।

समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस की FIR की कॉपी सामने आई है। इसमें ‘न्यूजक्लिक’ पर चीन के समर्थन में ‘दुष्प्रचार’ करने के लिए पैसे लेने का आरोप है। पुलिस ने ‘न्यूजक्लिक’ के दिल्ली स्थित कार्यालय को सील कर दिया है। चीन से जुड़ी संस्थाओं के साथ कथित संबंधों के लिए न्यूज वेबसाइट न्यूजक्लिक की जांच की जा रही है। उस पर “भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को सुरक्षा को खतरे में डालने के इरादे से साजिश के तहत शत्रु भारतीय और विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में अवैध रूप से करोड़ों की विदेशी धनराशि का निवेश किया गया है।”

पुलिस ने FIR में बताया कि किस तरह से पैसे पत्रकारों को वितरित किए गए। रिपोर्ट में लिखा है, “प्रबीर पुरकायस्थ और उनके सहयोगियों जोसेफ राज, अनूप चक्रवर्ती (अमित चक्रवर्ती के भाई), बप्पादित्य सिन्हा (वर्चुनेट सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर) द्वारा कानूनी रूप से विदेशी धन की हेराफेरी की गई है। यह भी पता चला है कि उपरोक्त धनराशि तीस्ता सीतलवाड के सहयोगियों गौतम परंजॉय गुहा ठाकुरता, त्रिना शंकर, अभिसार शर्मा को वितरित की गई थी।”

FIR में लिखा है, “ये लोग वैश्विक और घरेलू स्तर पर यह कहानी फैलाने की अपनी साजिश रच रहे हैं कि कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश विवादित क्षेत्र हैं। भारत की उत्तरी सीमाओं के साथ छेड़छाड़ करने और मानचित्रों में कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश को भारत के हिस्सों के रूप में नहीं दिखाने का उनका प्रयास भारत की एकता और क्षेत्रीय अखंडता को कमजोर करने के इरादे से किया गया कृत्य है।”इस सिलसिले में पुलिस ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन विभाग (एचआर) के प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है।

‘न्यूज क्लिक’ से जुड़े 46 पत्रकार और अन्य लोगों से मंगलवार को पूछताछ की गई थी और लैपटॉप एवं मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरणों तथा दस्तावेजों को जांच के लिए जब्त किया गया था। पत्रकारों के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न संगठनों ने इस मामले में प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

By DTI