हरिद्वार, हर्षिता।THDC विभाग द्वारा भेल हरिद्वार की भूमि के अवैध कब्जे के विरोध में भेल आज धरने के दूसरे दिन धरने पूर्व विधायक श्री रामयश सिंह जी द्वारा स्थल पर उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा गया कि THDC विभाग द्वारा भेल। की भूमि का जबरन अवैध। कब्जा किया जा रहा है जिसमे सरकार एवम भूमाफिया की मिली भगत है । जिसका कड़ा विरोध किया जाएगा । इसके पश्चात श्रमिक नेता राजवीर। सिंह ने कहा कि आज भेल को अपने प्लांट को बढ़ाने के लिए भूमि की आवश्यकता है जबकि THDC विभाग द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे किये जा रहे है जिसको भेल का कर्मचारी कभी भी स्वीकार नही करेगा एवम हर स्तर पर इसका विरोध किया जयेगा ।श्रमिक नेता पंकज शर्मा द्वारा कहा गया कि भेल परिवार का हर एक सदस्य इस अवैध कब्जे का विरोध करेगा ।इसके बाद अनेक वक्ताओ ने मंच को सम्बोधित किया ।।

कार्यक्रम में भेल हरिद्वार के अनेक यूनियन, फेडरेशन, एवम एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवम भेल के अनेक कर्मचारियों द्वारा THDC विभाग का पुतला दहन किया गया ।इसके पश्चात जिलाधिकरी महोदय को ज्ञापन दिया गया । आज धरने में पूर्व विधायक हरिद्वार एवम वरिष्ठ श्रमिक नेता श्री रामयश सिंह, श्रमिक नेता राजवीर सिंह, विकास सिंह, पंकज शर्मा, रवि कश्यप, नईम खान, परमाल सिंह, अरुण कुमार, सुभाष पुरोहित, मुकुल राज, अमृत रंजन, सचिन चौहान, सियाशरण, ललित सैनी,मनोज यादव, रितेश कुमार,अमरदीप मधु, राजकिशोर,कृपाल सिंह, अमित गोगना, चंद्रशेखर,राजकुमार, अरविंद। मावी, जागेश पाल,तरुण डुडेजा, सुरेन्द्र चौहान, के एल यादव के अलावा अनेक कर्मचारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संदीप चौधरी ने किया।

By DTI