दिव्या टाइम्स इंडिया

इस महामुकाबले से पहले दोनों ही टीमों का स्कोरबोर्ड और रिजल्ट सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने भविष्यवाणी करते हुए स्कोरबोर्ड को शेयर किया है.

भविष्यवाणी के मुताबिक, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर बनाया.

स्कोरबोर्ड में दिखाया गया कि विराट कोहली ने 83 गेंदों में 119 रनों की नाबाद पारी खेली. पाकिस्तान के अहम गेंदबाज ने 10 ओवर में 84 रन दिए और दो विकेट ही ले पाए.

कोहली की पारी की बदौलत ने टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.4 ओवर में 237 रनों पर ऑल आउट हो गई.

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 54 रन बनाए. वहीं, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए.।

भविष्यवाणी के मुताबिक, टीम इंडिया ने ये मुकाबला 97 रनों से अपने नाम किया. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच बताया गया है.

अगर ये भविष्यवाणी सच साबित होती है तो टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट फैंस की बल्ले बल्ले हो जाएगी. टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच जीत जाएगी.

By DTI