हरिद्वार, हर्षिता।आज प्रेस क्लब हरिद्वार में सायबर एनकाउंटर पर परिचर्चा तथा उत्तराखंड पुलिस की चुनोतियों विषय पर स्वाद चर्चा हुई। जिसमें डी जी पी उत्तराखंड श्री अशोक कुमार शामिल हुए । इस अवसर पर डी जी पी ने एक किताब भी लिखी। जिसमे सायबर क्राइम से कैसे बचा जाए,इस बारे विस्थार से जानकारी दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया लोगो और पुलिस में संवाद के लिए पुलिस अधिकारियो के विवहार पर निर्भर करता है,और उनको भी अपने आप मे सुधार की जरूरत है । उन्होंने कहा कि अब आई टी सेक्टर के क्राइम ज्यादा हो रहे है । पहले चोरी डकैती की घटनाएं होती थी जिसको आसानी से ट्रेस कर लिया जाता था । लेकिन अब 1000ओ मील से अनपढ़ लोग फर्जी काल कर देते है ओर लोगो को करोड़ो का चूना लगा देते है जिनको पकड़ना बहुत मुश्किल होता है ।