नई दिल्ली,दिव्या टाइम्स इंडिया। पिछले साल दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 15 फरवरी को शुरू हुईं थी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक जारी रहीं।

CBSE 10th 12th Exam Time-Table 2024 : सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 15 फरवरी से होगी। बता दें, कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। छात्र काफी लंबे समय से परीक्षा की डेटशीट का इंतजार कर रहे थे। जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वह परीक्षा का पूरा शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं। वहीं परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार कक्षा 10वीं-12वीं के पेपर सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। वहीं परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी।

By DTI