वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने दिये अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही के निर्देशपुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी
हरिद्वार, हर्षिता। SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन की धरपकड़ हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया।
जिसके क्रम में दिनांक 10.01.24 की रात्रि को अवैध खनन के विरुद्व कार्यवाही करते हुये कोतवाली लक्सर पुलिस लक्सर क्षेत्र चैकिंग के दौरान 04 वाहन को अवैध खनन मे सीज किया गया।
खनन सम्बन्धी रिपोर्ट अलग से उपजिलाधिकारी लक्सर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी ।
सीज वाहनों का विवरण
1- UP 14 HT 7385 डम्फर
2-UP15 FT 7713 ट्रक 18 टायरा
3-UP 37 T 8809 ट्रक 18 टायरा
4-UP15 FT 0182