ऋषिकेष, हर्षिता। ऋषिकेश के पास चीला रोड पर हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। शक्ति नहर में तीन दिन की तलाशी के बाद गुरुवार सुबह वार्डन आलोकी देवी का शव बरामद कर लिया गया। सर्चिग ऑपरेशन के तीसरे दिन एसडीआरएफ को यह कामयाबी मिली है। निरीक्षक कवींद्र सजवाण के मुताबिक बरामद शव की शिनाख्त लापता राजाजी पार्क की वार्डन आलोकी के रूप में कर ली गई है। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस के सुपुर्द कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भिजवाया गया।
इससे पहले बुधवार को सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अधिकारियों का हादसे से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया आया था। इसमें ट्रायल वाहन में अधिकारी और कर्मचारी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। हंसी-खुशी के साथ सभी वन अधिकारी इंटरसेप्टर वाहन का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। ड्राइवर के बगल में एक वन कर्मचारी बैठा हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि बीच वाली सीट पर तीन वन अधिकारी और कर्मचारी बैठे हुए हैं। इनमें से कोने पर बैठा हुआ एक वन कर्मचारी मोबाइल के फ्रंट कैमरे से सभी की वीडियो बना रहा है। पीछे वाली सीट पर वार्डन अलोकी समेत दो वन अधिकारी बैठे दिख रहे हैं और तीन वन कर्मचारी वाहन में पीछे खड़े हैं। वीडियो में इंटरसेप्टर व अगला लेख की सवारी को लेकर वन अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी उत्साह था। लेकिन यह उत्साह कुछ ही देर बाद सड़क हादसे की वजह से मातम में बदल गया।