हरिद्वार, ब्यूरो रिपोर्ट। न्यू हरिद्वार में रानी पुर चौराहे से लेकर ज्वालापुर तक अवैध तौर पर हर मुहल्ले में शराब की बिक्री हो रही है । और तो और अंग्रेजी शराब का पौवा 20 से 50 रुपए तक महंगा दिया जा रहा है । हद तो तब हो गई जब पीएसी गेट सुभाष नगर, ज्वालापुर के पास एक दुकान जिस का नाम तो देवभूमि रसोई,ओर वह भी शिवधाम कलोनी में बिना सील शराब बेची जा रही थी वह भी महंगी, और जब दुकान के अंदर जा कर देखा तो वहां पर मीट भी पकाया जा रहा था । शिवजी के नाम से कलोनी ओर देवभूमि की आड़ में घिनौना काम किया जा रहा था।जो कि शरेआम आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है।
उसके बाद जब हम ज्वालापुर ट्रक यूनियन के पास पहुचे तो वहां पर शराब की चलती फिरती दुकान मिली । वहां पर एक मीट की दुकान पर पूछा गया कि पौवा कहा से मिलेगा तो उसने कहा अभी मिल जाएगा ।अभी बात ही कर रहे थे तो इतने में चलती हुई दुकान,मतलब स्कूटी में एक बैग में शराब के पौवा भरे एक शख्श आ पहुचते है, तो मीट वाला कहने लग गया लो आ गया ले लो। तो हम उसके पास पहुचे और शराब बारे पूछा तो रेट बताने लगा । जब उसने विडियो बनते देखी तो उसको पता चल गया कि यह तो मीडिया से है । तो स्कूटी वाले ने कहा कि मालिक से बात कर लो उनकी बेचता हूं । तो जिस शख्श से बात कराई तो वह जनाब अपनी चोरी पकड़ते देख उल्टा हमे धमकाने लग गया । एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी । हम मुख्यमंत्री धामी की नशे खिलाफ देवभूमि नशा मुक्त मुहिम को आगे बढ़ा रहे है ,और हमारी नशे के खिलाफ मुहिम जारी रहेगी,ओर इस ग्राउंड जीरो की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आने वाले दिनों में और खुलासा करेंगे।