हरिद्वार,हर्षिता।
दिनांक 22 फरवरी 2024 पुष्य नक्षत्र, बृहस्पतिवार दोपहर को 1 बजे गौचर (तहसील कर्णप्रयाग) के मेला मैदान में श्री केदारनाथ ट्रस्ट द्वारा 100 बिस्तर के मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है। यह कार्यक्रम 16 जून 2013 केदारनाथ जल प्रलय के समय हजारों पित्र आत्माओं की स्मृति में सम्पन्न हो रहा है। इस पुण्य कार्य हेतु ग्राम पाडुली (गौचर-कर्णप्रयाग) के ग्रामवासियों ने अपनी पैतृक भूमि पित्र प्रसाद के रूप में ट्रस्ट के नाम पंजीकृत की है।
मुख्य अतिथि परम पूज्यनीय आचार्य लोकेश मुनि जी महाराज
अतिविशिष्ट अतिथि
परम पूज्यनीय श्री संजय विनायक जोशी जी,श्रीमान अनिल नौटियाल जी,माननीय विधायक कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र, चमोली
गरिमामई उपस्थिति: समस्त श्री केदारनाथ ट्रस्ट परिवार के माननीय सदस्य
मंत्रोचारण पंडित कैलाश चंद्र जोशी (शास्त्री) गरूड, बागेश्वर
इस संबंध में हरिद्वार 20 फरवरी 2024 को प्रातः 9 बजे से दोपहर 01 बजे तक हरिद्वार नारायणी शिला स्थान पर श्री केदारनाथ ट्रस्ट के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश लोहनी 16 जून 2013 केदारनाथ जल प्रलय की स्मृति में प्रारम्भ हो रहे ऐतिहासिक निर्माण के भूमि पूजन शिलान्यास से पूर्व उन हजारों पित्र आत्माओं के मोक्ष हेतु पंच नारायणी, पिण्डदान, तरपण कर्म सम्पादन पं. मनोज मिश्रा एवं पं. ललित पंचोली जी एवं सहयोगी कर्मकाण्डी पंडितों की उपस्थिति में सम्पन्न किया जाना है।