डोईवाला, हर्षिता।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. कैबिनेट बैठक में प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, गणेश जोशी और रेखा आर्य मौजूद रहे. मंत्रिमंडल की बैठक खत्म होने के बाद सचिव शैलेश बगौली ने बताया धामी मंत्रीमंडल की बैठक में 11 प्रस्तावों पर मुहर लगी,लेकिन कैबिनेट ने महिलाओं के सम्मान का दम भरने वाली महिलाओं को निराश किया। उधर धामी की पुलिस ने आशा फैसिलिटेटर के साथ धक्का मुक्की की ओर पुलिस की गाड़ियों में भर कर महिलाओं का अपमान किया।

उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा की धामी सरकार महिलाओं का सम्मान करने की बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन हकीकत यह है कि महिलाओं के साथ धामी सरकार की पुलिस धक्का मुकी करती है। आशा फैसिलिटेटर के साथ दुर्व्यवहार इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है सुशीला खत्री ने कहा कि आज धामी सरकार ने भी महिलाओं के लिए कोई ऐलान नहीं किया उल्टा महिलाओं को ठूस ठूस कर पुलिस की गाड़ियों में भरकर ले जाया गया जो की बहुत ही निंदनीय है । सुशीला खत्री ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने आंगनवाड़ी व आशा फैसिलिटेटर की मांगे आचार संहिता लगने से पहले न मानी तो सरकार को इसके गंभीर प्रणाम भुगतने पड़ेंगे ।उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने आंदोलन उग्र करने की चेतावनी दी।

आशा फैसिलिटेटर रेनू नेगी ने कहा कि करोना जैसी महामारी में भी अपने प्राणों को संकट में डालकर सेवाए दी।लेकिन इसका इनाम उनको पुलिस बर्बरता के तौर पर मिल रहा है।

By DTI