दिव्या टाइम्स इंडिया। हद तो आज तब हो गई जब झांसी में हैंडपंप से पानी की जगह धारा प्रवाह शराब निकलने लगी. पुलिस अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी. इस दौरान जमीन के अंदर कई फुट नीचे ड्रमो में छिपाकर रखी गई अवैध शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने बरामद की. इस बार शराब के हैंडपंप को खोजने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग को बुलडोजर तक का सहारा लेना पड़ा.

मामला मोठ कोतवाली इलाके में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमार कार्रवाई में पुलिस ने हजारों लीटर महुआ लाहन नष्ट कर दी. साथ ही साथ अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण समेत पुलिस ने दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस अवैध शराब के ठिकाने पर काफी देर खोजबीन करती रही. बावजूद इसके अवैध शराब नजर नहीं आ रही थीय जब काफी खोजबीन की तो आसपास खेतों में जमीन में गड़े शराब के एक के बाद एक ड्रम बरामद हुए हैं.।

कार्रवाई के दौरान जब पुलिस ने हैंडपंप चलाया तो हैंडपंप से पानी की जगह शराब की धारा निकलने लगी. देखते ही देखते हैंडपंप से कई सौ लीटर अवैध शराब पुलिस ने बाहर निकाली. इसके अलावा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बुलडोजर भी चला दिया. जमीन के नीचे दबाकर रखे गए कई ड्रमों से 500 लीटर अवैध शराब निकालकर जब्त की. परगैना गांव के कबूतरा डेरा पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त छापेमार कार्रवाई की थी.

पुलिस ने करीब 3 हजार लीटर लाहन नष्ट किया, जबकि इसके साथ ही पुलिस ने मौके से करीब 500 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद करते हुए दो महिला आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. शराब के ठिकाने पर मारे गये थे. छापे में पुलिस ने अवैध शराब बनाने की भट्टी समेत अन्य उपकरणों को भी जप्त किया. मामले को लेकर आबकारी विभाग के प्रभारी निरीक्षक अशोक राम का कहना है कि जिस हैंडपंप से पानी निकलता हूं उसी हैंडपंप से धारा प्रवाह शराब शराब निकालने के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.

By DTI