हरिद्वार, हर्षिता।आईपीएल पर ऑनलाइन लगाया जा रहा था सट्टा, पुलिस टीम ने मौके से 02 को दबोचा

घटनास्थल से सट्टा सामग्री, 02मोबाइल फोन व कुल ₹15000/ नगदी बरामद

अब राज्य के कई हिस्सों से यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर करवाई गई धनराशी पर है नजर

की जा रही है लेनदारी में शामिल रहे खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई है जारी

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल संपादित करने की तैयारियों में जुटी हरिद्वार पुलिस ने प्रचलित I.P.L. (इन्डियन प्रिमियर लीग) में की जा रही सट्टेबाजी का भांडाफोड करते हुए दिनांक 31.03.2024 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत अम्बेडकर चौक के नजदीक मौहल्ला मैदानियान में छापेमारी करते हुए कथित सट्टेबाजी गैंग के 02 सदस्यों क्रमशः शाहरुख व शाहनवाज को दबोचकर मौके से सट्टा सामग्री, 02 मोबाइल फोन व 15000/ रुपये नगदी बरामद की।

गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 337/2024 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने शाहरुख पुत्र रियाजुल, 2-शाहनवाज पुत्र रियाजुल निवासी मोहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार किया। जिनके पास से सट्टा पर्चा,पैन, 02मोबाइल फोन व नकद ₹15000/-बरामद किया।

By DTI