हरिद्वार/ मंगलौर, हर्षिता।
एक तस्कर के कब्जे से 9.93gm अवैध स्मैक, अन्य के कब्जे से देशी शराब पव्वे बरामद
सट्टे की खाई बड़ी कर रहे आरोपी को भी सट्टा सामग्री और नगदी संग दबोचा
आगामी चुनाव को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से श्रीमान एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाने के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा बॉर्डर इलाकों व देहात क्षेत्र में सभी अधीनस्थों को चेकिंग पर लगाते हुए स्वयं भी चेकिंग टीम का हिस्सा बनकर दिन-रात चेकिंग की जा रही है।
उक्त चैकिंग के फलस्वरूप दिनांक 4-4- 2024 को मंगलौर पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए निम्नलिखित कार्यवाही की गई-
अवैध शस्त्र के साथ दबोचे गए आरोपी-
1- आर्यन फोर पुत्र सजय कुमार निवासी ग्राम खेडाजटट कोत0 मंगलौर जिला हरिद्वार
बरामद माल
एक अदद तमंचा 312 बोर मय 01 जिन्दा कार0
2- सागर रघुवशी उर्फ सूरज पुत्र प्रवेश कुमार निवासी आकाशदीप फेस -3 दिल्ली रोड रुडकी
बरामद माल
एक अदद तमंचा 312 बोर एक जिन्दा व एक खोखा कार0
3-वंश मलिक पुत्र प्रदीप मलिक निवासी उपरोक्त
बरामद माल
एक तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कार0
4- अनिमेष त्यागी पुत्र लवेस त्यागी निवासी आकाशदीप उपरोक्त
बरामद माल
- एक तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कार0 एनडीपीएस एक्ट मे गिरफ्त में आया आरोपी-
1- सुहैल पुत्र हसीन नि0 रहमतपुर थाना भवानपुर हरिद्वार
बरामद माल
1- 9.93 ग्राम आवैध स्मैक व एक मो0सा0 स्पे0
शराब मे गिरफ्त में आया आरोपी-
1- नरेन्द्र पुत्र शेखर निवासी गाधारोणा कोत0 मंगलौर
बरामद माल-
50 पव्वे देशी शराब
जुआ अधि0 मे गिरफ्त में आया आरोपी-
1- गुलबहार पुत्र मौसम नि0 पठानपुरा कस्बा व थाना मंगलौर
बरामद माल-
1190रु0 मय सट्टा पर्चा पेन गत्ता