कलियर/भगवानपुर।हर्षिता।आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशों पर कड़ाई से पालन करने के संबंध में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में विगत दिनों से कलियर पुलिस द्वारा कई अभियुक्तों का गुंडा अधीनयम में चालान किया गया था जिनका वाद जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय के यहाँ विचाराधीन था मा0 न्यायालय जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के क्रम में कलियर से 01अभियुक्त करतार को गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर किया गया । जिनको आज कलियर पुलिस द्वारा जनपद हरिद्वार की सीमा से जनपद सहारनपुर की सीमा में छोड़ा गया व हिदायत दी गई की 30 दिनों तक जिला हरिद्वार की सीमा के अंदर प्रवेश वर्जित है अगर आदेश का उल्लंघन हुआ तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । आरोपी करतार उर्फ करतारा पुत्र आसाराम निवासी ग्राम हकीमपुरतुर्रा थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया जा रहा है।