बहादराबाद, हर्षिता।अंग्रेजी शराब की अलग-अलग ब्रांड सहित अभियुक्त आया पुलिस गिरफ्त में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देशित क्रम मेंआज दिनांक- 21.04.24 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की गाडी जिसका नम्बर UP 16 BA 0096 ढडेरा फाटक से नगला बहादराबाद की तरफ आने पर वlहान को चेक करने के लिए रोकने के कोशिक की गयी लेकिन वाहन चालक द्वारा वाहन को नहीं रोका जिसका पुलिस टीम द्वारा मो0सा0 से पीछा किया तो उक्त वाहन सुदेश अस्पताल के पास ट्रेफिक अधिक होने के कारण वाहन को रोक लिया गया तथा वाहन चालक को पकड लिया जिसके वाहन चैक करने पर वाहन की डिग्गी में 08 पेटी अग्रेजी शराब (04 पेटी ब्लेन्डर प्राईड, 03 पेटी रॉयल स्टैग, 01 पेटी इम्परियल ब्लू) भरी थी, वाहन चालक से इतनी भारी मात्रा मे शराब परिवहन करने का लाईसेन्स अथवा कोई परमिशन के लिये पुछा गया तो दिखाने व बताने मे असमर्थ रहा ।

वाहन चालक को शराब सहित पुलिस हिरासत मे लेते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है l

रामकुमार कश्यप पुत्र शोभाराम कश्यप नि0 ग्राम नूरखेडी प्राईमरी स्कूल के पास थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी सैल्समैन देशी शराब का ठेका सलेमपुर तिराहा थाना रानीपुर हरिद्वार

पुलिस टीम

By DTI