हरिद्वार हर्षिता ।हरिद्वार के व्यापारियों के सब्र की सीमा समाप्त होती दिख रही है। ज्वालापुर रेलवे रोड में बंद दुकानों के शटर के आगे खुद को एक मजबूर व्यापारी बताते हुए एक जून से दुकानें खोलने का पोस्टर लगाया गया है। हालांकि एक जून से बाजार खोलने को लेकर पहले ही व्यापारी नेता अपनी मांग शासन प्रशासन के समक्ष रख चुके हैं। भले ही हरिद्वार में व्यापारी गुटों में बंटे में हों, लेकिन बाजार खोलने को लेकर सभी अपने-अपने तरीके से शासन प्रशासन पर दवाब बनाते दिख रहे हैं।

ज्वालापुर रेलवे रोड बाजार में दुकानों में चस्पा पोस्टर व्यापारी की मजबूरी को खासा बयां करता नजर आ रहा है। पोस्टर में हाथ जोड़कर एक मजबूर व्यापारी सुबह 8 से 2 बजे तक दकान खोलने की बात कर रहा है। पिछले चालीस दिन से बाजार बंद पड़ा हुआ है। बाजार का एक बड़ा वर्ग, कपड़ा, गारमेंट, जूता, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वैलर्स, जनरल मर्चेंट, एक्सपेयर पार्ट्स, होटल, रेडीमेट आदि दुकानों को किसी तरह की कोई रियायत नहीं दी गई है। अधिकांश व्यापारियों को दुकान का किराया निकालना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में बिजली, पानी, जीएसटी, बच्चों की फीस समेत अन्य टैक्स देने की चिंता सता रही है।

By DTI