हरिद्वार 1 जून,हर्षिता।हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आज सील अभियान जारी रखते हुए इक्कड़ कला में बिना ले आउट स्वीकृत कराए अवैध विकसित कॉलोनी को प्राधिकरण टीम द्वारा सील कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत विकास कार्य करने के विरूद्ध प्राधिकरण के अधिनियम के अधीन सील किया गया था परंतु अनाधिकृत निर्माणकर्ता ने सील तोड़कर पुनः निर्माण शुरू कर दिया गया था जिसको प्राधिकरण टीम ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है यह अवैध निर्माण इक्कड कला में सील किया गया है।
सील के अतिरिक्त इक्कड़ कला में मौजजम अली द्वारा 10 से 12 बीघा अवैध कॉलोनी में तथा एक अन्य कॉलोनी जिसको मुबारक अली द्वारा अवैध विकसित किया जा रहा था में मार्ग को आवाजाही के लिए जे0सी 0वी0 की सहायता अवरुद्ध किया गया है।
अवैध निर्माणकर्ताओ को सख्त हिदायत दी गयी है कि अवैध कॉलोनियो में विकास कार्य करने दशा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

By DTI