( परविंदर कौर) बठिंडा के बाद अब जालंधर के भोगपुर के भगवान वाल्मीकि मंदिर अरदास का मामला सामने आया है। इसमें PM नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र और पंजाब में दलित CM बनाने की घोषणा का स्वागत किया गया। इसी वीडियो में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, पंजाब प्रधान अश्विनी शर्मा व एससी विंग के राजकुमार अटवाल की भी लंबी उम्र की कामना की गई है। इसका वीडियो सामने आने के बाद वाल्मीकि भाईचारे ने कड़ा विरोध किया है। भोगपुर की वाल्मीकि सभा के सीनियर वाइस प्रधान नरिंदर सिंह निंदी ने SSP को इसकी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

नरिंदर निंदी ने कहा कि 30 मई को भोगपुर के भगवान वाल्मीकि मंदिर में BJP के नेताओं ने वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों को बरगलाकर अरदास कराई। जिसमें अरदास से छेड़छाड़ कर BJP के नेताओं की तारीफ कर समूची संगत की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि इसमें उन नेताओं का नाम लिया गया, जिनका पंजाब में पहले ही विरोध हो रहा है।

उन्होंने कहा कि BJP की तरफ से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने भाजपा नेताओं के खिलाफ इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने करने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर FIR दर्ज न हुई तो वाल्मीकि भाईचारे को लेकर पूरे पंजाब में संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों को राजनीतिक पार्टियों का अड्‌डा नहीं बनने दिया

By DTI