हरिद्वार,हर्षिता।कांवड़ यात्रा चरम पर है। कांवड़ पटरी और हाईवे से लाखों की संख्या में यात्री गुजर रहे हैं। वहीं, अब ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से भी कांवड़ यात्री पहुंचने लगे हैं।

इस अवसर पर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में कावड़ियों के लिए भंडारे वह चाय नाश्ते की सेवा की जा रही है इसी इसी तरह रानीपुर चौराहे पर कावड़ियों का आना जाना लगा हुआ है जिनकी सेवा करते हुए महेश बंसल अनुज बंसल द्वारा रानीपुर चौराहे में पानी की सेवा की जा रही है अभी तक 100 के करीब बिसलेरी की पेटी वितरण कर चुके हैं और आगे बिसलेरी पानी वितरण का सिलसिला जारी है
छह दिन के अंदर 79 लाख 40 हजार शिवभक्त गंगाजल भरकर रवाना हुए हैं। शाम तक यह आंकड़ा सवा करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि शनिवार को 30 लाख यात्री गंगाजल लेकर अपने गंतव्य के लिए निकले थे। वहीं गंगा में डूबने से एक कांवड़ यात्री की मौत हुई है। तीन को डूबने से बचाया गया है।