अलग-अलग मोर्चों पर अपनी काबिलियत दिखा रहा है कांवड़ में नियुक्त फोर्स
हर की पैड़ी एवं आसपास के गंगा घाटों पर मुस्तैदी से रखी जा रही है नजर
अब कांगड़ा घाट में तेज बहाव के जद में आए 04 कांवडियों को सकुशल निकाला बाहर
हरिद्वार, हर्षिता।आज दिनांक 29/07/2024 को सुबह समय करीब 10:25 बजे पर कांगड़ा घाट पर स्नान करने के दौरान 4 युवक नदी के तेज बहाव में आकर बहने और डूबने लगे।
घाट पर सतर्क दशा में मौजूद एसडीआरएफ टीम के सदस्यों तैरकर व डग्गी की सहायता से डूब रहे चारों युवकों तक पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 150 मीटर तक चेज करते हुए चारो बालको को सकुशल बचाया गया।
घाट पर मौजूद सभी कावडियो, स्थानीय व्यक्तियों तथा परिजनों द्वारा इस त्वरित मदद की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
बचाए गए युवक-
- राजकुमार s/o प्रेमकरन (उम्र 16 वर्ष)
- करण कुमार s/o सुरेन कुमार (उम्र 16 वर्ष)
- सचिन कुमार s/o राजू पासवान (उम्र 18 वर्ष)
- रुपेश कुमार s/o हेमकरण (उम्र 23 वर्ष)
निवासीगण हापुड़ रोड रूसीपुर