देहरादून।हर्षिता। Digital Arrest: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे दून के एक युवक को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार करने का खौफ दिखाकर साइबर ठगों ने 63 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा और 2.38 लाख रुपये ठग लिए।

आरोपियों ने कस्टम विभाग व साइबर सेल दिल्ली का अधिकारी बनकर युवक से मोबाइल पर बात की और उसके नाम से आए एक कुरियर में नशीली सामग्री होने की बात कही। युवक की ओर से इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दी गई। जिस पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By DTI