देहरादून, हर्षिता।उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी की आरक्षण पर उनका बयान ‘संविधान विरोधी सोच को उजागर करता है।

धामी का कहना था कि राहुल ने देश से आरक्षण खत्म करने की बात कहकर एक बार फिर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की संविधान विरोधी सोच को उजागर किया है। विदित हो कि वाशिंगटन डीसी में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए गांधी ने कहा कि जब भारत एक ‘उचित स्थान’ बन जाएगा तो कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में जरूर सोचेगी।

धामी ने गांधी पर करारा हमला बोलते कहा कि राहुल हमेशा से सही देश और देशवासियों के खिलाफ विभाजनकारी ताकतों को बढ़ावा देने का काम करते हैं। कहा कि विदेशी मंचों पर भारत की मजबूत छवि पर सवाल उठाना या देश विरोधी ताकतों का समर्थन करना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है।

By DTI