कप्तान के कुशल नेतृत्व में लगातार पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है शातिर अपराधी
कनखल लूट प्रयास के 25000/ के ईनामी को पुलिस ने धर दबोचा
तमंचे के बल पर लूट करने के लिये आये थे बदमाश, कोशिश रही नाकाम
गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदल रहा था ठिकाने
घटना में शामिल 03 आरोपियों की पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल
इनामी अभियुक्त के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमे हैं दर्ज
घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर बरामद
हरिद्वार, हर्षिता।दिनाक 18.06.24 को दिनांक कमल शर्मा पुत्र स्व0 महेन्द्र शर्मा निवासी नूरपुर पंजनहेडी द्वारा कमल ज्वैलरी शोरुम मे तमंचे के बल पर लूट करने के इरादे से आए बदमाशों ने तमंचे के बट से घायल करने व भागते हुए हवाई फायर करने के सम्बन्ध में थाना कनखल पर मु0अ0स0 170/24 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया गया था।
जिस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कनखल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 03 अभियुक्तों मोहित, पिल्लू व पिंटू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्रकरण में वांछित/फरार अभियुक्त काफी शातिर किस्म का था जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त की गिरफ्तारी लगातार हेतु दी गई दबिश के पश्चात टीम को सफलता नहीं मिल पाई जिसपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा आरोपी के पर 25000/ रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी।
ईनामी/वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप पुलिस टीम को दिनांक 16.09.2024 को अभियुक्त अभि0 संजय उर्फ कान्हा को घटना के दिन प्रयुक्त 315 बोर तमंचे के साथ दबोचने में सफलता हाथ लगी।
उक्त अभि0 के विरुद्ध मु0नगर , देहरादून व हरिद्वार मे कई मामले पंजीकृत है जिनमे वह जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त
संजय उर्फ कान्हा पुत्र शिवलोक निवासी पूरनपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी
एक अदद तमन्चा 315 बोर
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
01-मु0अ0सं-208/ 2021 धारा 323 ,504 ,506 आईपीसी चालानी थाना खानपुर जनपद हरिद्वार.
02-मु0अ0सं -85/ 2023 धारा 380,411,34 आईपीसी चालानी को0 लक्सर जनपद हरिद्वार.
03-मु0अ0सं -92/ 2023 धारा 307 आईपीसी व 3/25 ए एक्ट थाना छप्पार जनपद मुजफ्फरनगर.
04- मु0अ0सं -151/ 2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना छप्पार जनपद मुजफ्फरनगर
05- मु0अ0सं -47/ 2023 धारा 395,412 आईपीसी व 3/25 ए एक्ट थाना छप्पार जनपद मुजफ्फरनगर.
06- मु0अ0सं0 275 /2023 धारा 380,411 आईपीसी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून
07- मुकदमा अपराध संख्या 170/2024 धारा 395 34 आईपीसी व 3/25 A.Act थाना कनखल हरिद्वार