रिखणीखाल,डीटी आई न्यूज़- वाह रे सरकार!उत्तराखंड जल संस्थान का स्लोगन है जल ही जीवन है लेकिन अब तो छल ही जीवन हो गया है।
वही स्रोत,वही टंकी( डिग्गी),वही पानी,वही लोग,वही बर्तन लेकिन ये कैसा हर घर नल।हर घर जल योजना( जल जीवन मिशन)है।समझ से परे है।
हम बात कर रहे हैं रिखणीखाल प्रखंड के गाँव बडखेत मल्ला की,जहाँ से युवा सरपंच श्री देवेन्द्र सिंह नेगी व उनके साथ अन्य ग्रामीण जिलाधिकारी गढ़वाल व उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियो से गुहार लगा रहे हैं कि उनके गाँव में पेयजल आपूर्ति वाधित हो रही है जिसमें कुछ परिवारों को मुनासिब पानी की आपूर्ति हो रही है तो लगभग बारह परिवारो के लोग विगत कयी सालों से पेयजल से दुखी है जो कि एक ही स्टैंड पोस्ट से पानी भरने हैं।
जैसा कि आप जानते ही हैं कि इस कोरोना काल में एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण का खतरा बना है।जैसे सुना है दो गज की दूरी है जरूरी।इस संक्रमण से अभी हाल में एक महिला कोरोना पॉजिटिव व एक की मौत भी हुई है।ऐसे में बारह घरो का एक ही स्टैंड पोस्ट से पानी भरने एक जोखिम भरा खेल है।
अब हर घर नल व हर घर जल योजना की बात करना बेईमानी है।नल तो सभी घरों में बिछाये गये है लेकिन नल में जल नहीं है।अब इनकी प्रशासन व जल जीवन मिशन के कर्ताधर्ताओ से अनुरोध है कि इस हर घर नल व हर घर जल योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाये ताकि प्रभावित लोगो को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।