विषय-: सरकारी राशन विक्रेता ठेकेदारों के माल भाड़ा बिल भुगतान हेतु।
महोदय
उत्तराखण्ड के सभी 95 विकास खण्ड़ों में आजकल राशन विक्रेताओं की विकट समस्या सुनने को मिल रही हैं। अधिकांश सस्ते गल्ले के ठेकेदारों को विगत वित्त वर्ष 2020-21 के बिलों का भुगतान नही हुआ हैं। जिस में मालभाड़ा मुख्य हैं महोदय जिस कारण से डीलर राशन गोदाम से नही उठा रहे हैं। इस का खामियाजा आम जनता भुगत रही हैं। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब वर्ग को करोना काल में राशन दिया गया हैं जिस को वितरित करने की जिम्मेदारी राशन डीलरों की थी।
किंतु योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति को नही मिल रहा जिस कारण राशन की ब्लेक मार्केटिंग की खबरें आरही हैं राशन डीलरों का कहना है अपने खर्चे में कब तक राशन उठाये। अनेकों राशन डीलर 4 से 6 महीने का राशन गोदाम से एक साथ लाते हैं जिस से गरीब वर्ग को असुविधा होती हैं।
अतः महोदय से निवेदन हैं उचित जांच कर कार्यवाही की जाय। यदि अनियमितता राशन डीलरों के कार्य में बरती गई तो उन पर कार्यवाही हो और यदि खाद्य आपूर्ति विभाग की लापरवाही है तो अधिकारियों को आदेशित कर सम्बंधित अधिकारियों पर कानूनी कार्यवाही करें।
महोदय करोना काल में राजस्व घाटे का चलते यदि विभागों को पैसा नही दिया गया तो समाधान निकालने का कष्ट करें ताकि आप के द्वारा चलाये महत्वपूर्ण योजना हर गरीब व्यक्ति को मिले।