हरिद्वार। हर्षिता। दशहरे की मध्यरात्रि से हर की पौड़ी में गंगा जी मे अचानक पानी बंद कर दिया गया । दीपावली की मध्यरात्रि से ही गंगा जी में पानी छोड़ा जाएगा। इस अवधि में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग गंगनहर की साफ-सफाई, मरम्मत आदि कार्य कराएगा। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ ने बताया कि इस संबंध में मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो गए हैं।

हर साल दशहरे की मध्यरात्रि से गंगा जी में मरम्मत आदि कार्यों के लिए बंद किया जाता है। 20 दिनों के लिए गंगा जी बंद रहती है। दीपावली की मध्यरात्रि से ही गंगनहर में जल छोड़ा जाता है। नहर बंदी के चलते हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों पर स्नान योग्य गंगाजल बहुत कम मात्रा में उपलब्ध रहता है। जिससे डुबकी लगाने असंभव है। इससे श्रद्धालुओं को भी मायूस होना पड़ेगा।

By DTI