विकासनगर।दिव्या टाइम्स इंडिया: दहेज में थार गाड़ी और 11 लाख रुपये न मिलने पर एक विवाहिता को बाथरूम में बंद करने और मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी पति समेत पांच ससुरालियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जाचं शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, विकासनगर कोतवाली में स्वपनिल सिंह निवासी डाकपत्थर ने दी तहरीर में बताया कि आठ अगस्त 2022 को उसका विवाह उत्कर्ष नेगी निवासी केंद्र विहार सेक्टर-82 थाना गौतमबुद्ध नगर नोएडा (उत्तर प्रदेश) के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुआ।