हरिद्वार, रुड़की।हर्षिता।वर्ष 2023- 24 में 168 बातों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 14 करोड रुपए का जुर्माना लगा दिया गया था, जिस कारण भट्टा स्वामी अपने भट्टा को संचालित नहीं कर पा रहे थे| जिसको लेकर भट्टा निर्माता समिति जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन 168 भट्टों को संचालित करने का आदेश दिया जाए, मीडिया को जानकारी देते हुए अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि गत वर्ष में 168 बातों पर 14 करोड रुपए का जुर्माना प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगा दिया गया था जिसको लेकर आला अधिकारियों से भट्टा स्वामियों ने गुहार लगाई थी कि भट्टे चलाने का आदेश दिया जाए जिसको लेकर प्रशासन के आला अधिकारी आनंद वर्धन से भी भट्टा स्वामी ने मुलाकात की थी और उसके बाद रुड़की उप- जिलाधिकारी आशीष मिश्रा से भी भट्टा संचालित करने के लिए गुहार लगाई थी, जिसको लेकर एक मीटिंग भी उप जिलाधिकारी ली थी, जिसपर संज्ञा लेते हुए उप जिला अधिकारी रुड़की आशीष मिश्रा द्वारा एक पत्र शासन को दिया गया जिसमें लघु उद्योग ईट भट्टे को दोबारा संचालित करने की बात लिखी गई थी और जब मीडिया द्वारा उप जिलाधिकारी आशीष मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक पत्र शासन को दिया गया है और जल्द ही उसे पर आदेश आ जाएगा |

By DTI