बहादराबाद, हर्षिता।आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय संघीपुर ब्लॉक बहादराबाद मे कोरोना वैक्सीन हेतु 45+ आयु वर्ग हेतु शिविर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाया गया! इस शिविर को सफल बनाने के लिए पूर्व ग्राम प्रधान श्री शहजाद के निर्देशन में राजकीय प्राथमिक विद्यालय sanghipur के श्री विपिन कुमार ,श्री mursleen एवं संतोष चौहान, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गढ़ी के श्री कुलदीप कुमार ,श्री संजय कुमार ,श्री हरेंद्र कुमार ,श्री तोहिद उल्ला खां एवं श्री संजीव कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय garhi sanghipur श्री संजीव कुमार, श्रीमती अनीता एवं श्रीमती गुलशन जहां राजकीय कन्या इंटर कॉलेज sanghipur से श्रीमती असीमा विश्वास एवं समस्त स्टाफ द्वारा शिविर को सफल बनाने के लिए अथक प्रयास किया गया ।
जिसके परिणाम स्वरूप कुल 325 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ जो की उत्तराखंड के किसी एक सेंटर पर वैक्सीनेशन की अधिकतम संख्या का रिकॉर्ड है! इसके साथ-साथ यह भी बताना आवश्यक है की वैक्सीन खत्म होने के कारण कम से कम 50 व्यक्ति जो लाइन में थे उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है! इस कार्य को सफल बनाने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी श्री अजय कुमार चौधरी एवं क्षेत्र के संकुल समन्वयक अजय विरमानी द्वारा विशेष प्रयास किया गया! स्वास्थ्य विभाग की टीम ,इलाके के लेखपाल एवं सेक्रेटरी महोदय का कार्य सराहनीय रहा!