हरिद्वार, हर्षिता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया है
उक्त अभियान के अनुपालन के क्रम में दिनांक 28.11.2024 को कोतवाली रानीपुर टीम गठित कर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते हुये कोतवाली रानीपुर के अलग-अलग क्षेत्र से 02 अभियुक्त 1-संजयनगर टिबड़ी से अभियुक्ता (42 पव्वे)
2- रविदास मन्दिर के सामने झुग्गी झोपडी टिबडी से भूप सिंह पुत्र गिरिराज (34 पव्वे) को दबोचा गया जिनसे कुल 76 पव्वे देशी शराब माल्टा मार्का की बरामदगी की गयी।
अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1- महिला अभियुक्ता नि0 सफेद बिल्डिंग संजय नगर टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार
2- भूप सिंह पुत्र गिरिराज नि0 रविदास मन्दिर के सामने झुग्गी झोपडी टिबड़ी रानीपुर हरिद्वार
भगवानपुर, हर्शिता।अवैध शराब के साथ 01 तस्कर दबोचा
दिनांक 28/11/2024 को भगवानपुर पुलिस द्वारा 52 पव्वे अंगुर मार्का मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ पिरथी नामक व्यक्ति को ग्राम खुब्बनपुर गेट के आगे आम के बगीचा से दबोचकर उसके विरुद्व थाने पर 60 आब0 अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता आरोपित-
1- पिरथी पुत्र स्व0 जारिया नि0 ग्राम खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार